5000 Crore Drugs Case: 5 हजार करोड़ की ड्रग्स मामले में दिल्ली स्पेशल सेल का एक्शन, सातवें आरोपी अखलाक को किया गिरफ्तार

5 हजार करोड़ की ड्रग्स मामले में दिल्ली स्पेशल सेल का एक्शन, सातवें आरोपी अखलाक को किया गिरफ्तार
X

5000 Crore Drugs Case : नई दिल्ली। दिल्ली में 5 हजार करोड़ की ड्रग्स मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल का एक्शन लगातार जारी है। स्पेशल सेल ने इस मामले में सातवीं गिरफ्तारी की है। दिल्ली पुलिस ने वेस्टर्न यूपी के रहने वाले अखलाक को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि, अखलाक इस ड्रग्स सिंडिकेट का महत्वपूर्ण मेंबर है, जिसे दिल्ली आने वाली ड्रग्स की हर खेप की जानकारी होती थी। अखलाक से पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है, जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने बीते बुधवार को एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने 560 KG से अधिक कोकीन और 40 KG हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5600 करोड़ रुपये है। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान दिल्ली निवासी तुषार गोयल (40), हिमांशु कुमार (27) और औरंगजेब सिद्दीकी (23) तथा मुंबई निवासी भरत कुमार जैन (48) के रूप में हुई है। मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी तुषार गोयल बताया जा रहा है, जो कथित तौर पर कांग्रेस में रह चुका है।

इस ड्रग्स सिंडिकेट के तार दुबई से जुड़े हुए हैं। स्पेशल सेल की जांच में दुबई के एक बड़े कारोबारी का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि, वह कोकीन का बड़ा सप्लायर है। स्पेशल सेल की पूछताछ तुषार गोयल से चल रही है। मुंबई कनेक्शन भी स्पेशल सेल के लिए महत्वपूर्ण बना हुआ है, क्योंकि ड्रग्स की एक बड़ी खेप मुंबई भेजी जानी थी। पुलिस ने बताया कि, इसको लेने के लिए भरत नाम का रिसीवर मुंबई से दिल्ली आया था।



Next Story