Raigad News: रायगढ़ में डिप्टी कलेक्टर के बेटे की डैम में डूबने से मौत, ईयरबड निकालने के लिए उतरा था नीचे फिर...
Deputy collector's son died by drowning in dam
Deputy Collector's son Died by Drowning in Dam : रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक डिप्टी कलेक्टर (Deputy Collector) के 25 वर्षीय बेटे जॉय की डूबने से मौत हो गई। वह अपनी कॉलेज की छुट्टियों में रायगढ़ आया हुआ था और दोस्तों के साथ टीपाखोल डैम (Teepakhol Dam) घूमने गया था।
जानकारी के अनुसार, जॉय और उसके दो दोस्त मंगलवार शाम करीब 8 से 8:30 बजे के बीच डेम के किनारे पर खड़े थे। उसी दौरान जॉय का ईयरबड (Earbuds) पानी में गिर गया। बिना पानी की गहराई का अंदाजा लगाए वह पानी में उतर गया और देखते ही देखते गहरे पानी में डूबने लगा। उसके दोस्तों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे तैराकी नहीं जानते थे, जिससे वह अपने दोस्त को बचा नहीं सके। इसके बाद जॉय डेम के गहरे पानी में डूब गया।
देर रात तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना के तुरंत बाद, कोतरा रोड पुलिस और रेस्क्यू टीम (Rescue Team) मौके पर पहुंची। देर रात तक गोताखोर युवक को ढूंढने में लगे रहे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बुधवार सुबह फिर से युवक की तलाश शुरू की गई और गोताखोरों ने उसका शव डेम से बरामद किया।
दोस्तों के साथ छुट्टियों में रायगढ़ आया था जॉय
जॉय दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था और अपनी कॉलेज की छुट्टियों में रायगढ़ आया था। यहां उसने अपने दो दोस्तों के साथ टीपाखोल डैम जाने का प्लान बनाया था। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त एक ही कॉलेज में पढ़ाई करते थे और छुट्टियों के दौरान रायगढ़ घूमने आए थे। पूरा दिन मार्केट में घूमने के बाद उन्होंने डेम जाने का फैसला किया, जहां यह हादसा हुआ।
जॉय के दोस्तों और अन्य लोगों ने जब देखा कि वह पानी में डूबने लगा तो वे बहुत घबराए हुए थे, लेकिन दुर्भाग्यवश वे उसे बचा नहीं पाए। फिलहाल पुलिस और वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि डेम के आसपास सुरक्षा उपायों की कमी तो नहीं थी, जो इस हादसे का कारण बनी।