केंद्र सरकार ने दी जानकारी, आयुष्मान भारत के तहत 8.3 लाख कोरोना मरीजों का हुआ ईलाज
X
By - स्वदेश डेस्क |1 Dec 2021 3:35 PM IST
नई दिल्ली। देश में पिछले दो वर्षों में आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई के तहत लगभग 8.3 लाख कोरोना के मरीजों का इलाज किया गया। राज्यसभा में बुधवार को स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने सदन में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दिया।
आयुष्मान भारत -पीएमजेएवाई दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वासन योजना है, जिसका उद्देश्य प्रति परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब और वंचित परिवारों (या लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों) को मुहैया कराना है, जो भारतीय आबादी का 40 प्रतिशत हिस्सा हैं।
Next Story