भारत में कोरोना के 24 घंटे में सामने आए 1486 नए केस, 49 की मौत

भारत में कोरोना के 24 घंटे में सामने आए 1486 नए केस, 49 की मौत
X

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 1486 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 49 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 20471 हो गई है। इनमें से 15859 केस सक्रिय हैं जबकि 3959 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोन से मरने वालों की तादाद बढ़कर 652 हो गई है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने बताया कि राज्य में कोरोना के 5 नए केस सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 136 हो गई है। इनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।

राजस्थान में आज कोरोन वायरस के 133 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें अजमेर में 44, जयपुर में 66, भरतपुर, दौसा और सवाई माधोपुर में एक-एक, जोधपुर में 3, कोटा में 6, नागौर में 4, टोंक में 7 मामले शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 1868 हो गई है। जिसमें 27 की मौत हो गई है और 328 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने कहा कि कश्मीर डिवीजन में आज कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 407 हो गई है।

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 56 नए मामले सामने आए हैं, वहीं दो लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 813 हो गई है। राज्य में संक्रमण से कुल 24 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना वायरस महामारी के दौरान देश में डॉक्टरों और नर्सों पर हमले को देखते हुए सरकार उनकी सुरक्षा के लिए एक अध्यादेश लाई है। नरेंद्र मोदी कैबिनेट की बैठक में आज 123 साल पुराने कानून में बदलाव करने का फैसला किया गया और हेल्थकर्मियों के लिए अध्यादेश लाने का फैसला किया गया। इस अध्यादेश के तहत डॉक्टरों और अन्य हेल्थकर्मियों पर हमला करने वालों को अधिकतम 7 साल तक की सजा हो सकती है।

Tags

Next Story