वन्दे भारत मिशन के तहत 331 यात्री लंदन से हैदराबाद पहुंचे

वन्दे भारत मिशन के तहत 331 यात्री लंदन से हैदराबाद पहुंचे

हैदराबाद। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण विदेशों में फंसे भारतियों को मिशन वनडे भारत के तहत वापिस लाया जा रहा है। इस मिशन के तहत अब तक 31 विमानों से 6 हजार 37 लोग लौट चुके हैं।आज इस मिशन के तहत 9 देशों से 12 उड़ानों द्वारा भारतियों की वापसी होगी।

इस मिशन के तहत आज ब्रिटेन में फंसे 331 लोग एक विमान द्वारा हैदराबाद पहुँचे। जानकारी के अनुसार आज सुबह 2 बजकर 21 मिनट पर एक बोईंग 773 यात्रियों को लेकर हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचा।जहां थर्मल कैमरा के जरिए प्रत्येक यात्री और चालक दल के प्रत्येक सदस्य की जांच की गई। इसके बाद यह विमान दिल्ली होते हुए 87 यात्रियों को लेकर अमेरिका के लिए रवाना हो गया।

इस मिशन के तहत 14 मई तक 12 देशों से14 हजार 800 भारतीयों को लाने की योजना है।15 मई से इस योजना का दूसरा चरण शुरू होगा।जिसमें सेंट्रल एशिया और यूरोपीय देशों जैसे- कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, रूस, जर्मनी, स्पेन और थाईलैंड से भारतीयों को लाया जाएगा। इस मिशन के तहत भारत वापिस आ रहें लोग अपने टिकट एवं क्वारेंटाइन का खर्च खुद उठा रहें है।



Tags

Next Story