देश में कोरोना के नए वेरिएंट के 4 नए मरीज मिले, 29 हुई संख्या
नईदिल्ली। देश में कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज शुक्र वार को 4 और लोगों के नए वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद इस वेरिएंट से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है।
जानकारी के अनुसार अब तक कुल 107 लोगों की रिपोर्ट आई है। जिसमें से 29 नये वेरिएंट से संक्रमित मिले है। जिसमें सर्वाधिक 8 मरीज दिल्ली में मिले हैं। बता दें की कोरोना का नया स्ट्रेन सबसे पहले ब्रिटेन में सामने आया था। नए वेरिएंट का पहला मामला सामने आने के बाद यहां सख्त लॉकडाउन घोषित किया गया है। वहीँ अन्य देशों ने ऐहतियात बरतते हुए ब्रिटेन के साथ सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है।
4 more persons have tested positive for the new strain of coronavirus taking the total number of new #COVID19 strain cases to 29: Health Ministry
— ANI (@ANI) January 1, 2021