देश में कोरोना के 52,050 नए मामले, 803 लोगों की मौत
X
By - Swadesh Digital |4 Aug 2020 7:48 PM IST
-रिकवरी रेट बढ़ कर हुआ 66.30 प्रतिशत
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या साढ़े 18 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 52,050 से नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 18,55,746 पर पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 803 लोगों की मौत हो गई। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या 38,938 तक पहुंच गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 5,86,298 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है देश में पिछले 24 घंटे में 44,307 मरीज स्वस्थ हुए हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। साथ ही कोरोना से अबतक 12,30,510 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 66.30 प्रतिशत हो गया है।
Next Story