कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जारी, दिसंबर तक सावधानी जरूरी : स्वास्थ्य मंत्रालय
नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। देश में अभी प्रतिदिन लगभग 20 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इनमें से 56 प्रतिशत केरल के हैं।गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेसवार्ता में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है।
अक्टूबर से दिसंबर तक सावधानी जरूरी -
देशवासियों को अभी भी सावधानी रखने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि आने वाले तीन महीने यानि अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर बहुत महत्वपूर्ण हैं इसलिए लोगों को इन दिनों में 100 प्रतिशत सावधानी बरतनी होगी। इस दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते संक्रमण दर 1.68 प्रतिशत रही है जबकि पहले यह 5.86 प्रतिशत थी। इसी के साथ देश के पांच राज्यों में 10 हजार से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मामले हैं। इनमें केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मिजोरम, कर्नाटक शामिल हैं।