देश में कोरोना के 4.79 लाख सक्रिय मामले
नई दिल्ली। देश में दिवाली के त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, लेकिन इसी के साथ बीते 24 घंटे में रविवार को भारत में कोरोना के 41,100 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 447 से अधिक मौतें हुई हैं। इन्हें मिलाते हुए देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 88,14,579 बैठता है और वायरस की चपेट में आकर हुई मौतों की संख्या 1,29,635 है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 4,79,216 है, जबकि 42,156 से अधिक मरीज वायरस को मात देकर कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या में इजाफा किया है। यह संख्या 82,05,728 है।
मंत्रालय ने बताया कि इस वक्त रिकवरी रेट 93.09 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने शनिवार को 8,05,589 से अधिक नमूनों का परीक्षण किया, जिसे मिलाते हुए परीक्षण किए गए कुल नमूनों की संख्या 12,48,36,819 बैठती है।
17,44,698 मामलों के साथ महाराष्ट्र अब भी वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में अव्वल है। यहां सक्रिय मामलों और मृतकों की संख्या क्रमश: 86,470 और 45,914 है।x