एयरसेल-मैक्सिस डील मामला : ईडी की याचिका पर कार्ति चिदंबरम को नोटिस
X
By - Swadesh Digital |10 Sept 2018 1:29 PM IST
Reading Time: नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम को मिली गिरफ्तारी पर रोक के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कार्ति चिदंबरम को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कार्ति को 18 सितंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 18 सितंबर को होगी।
ईडी का कहना है कि कार्ति चिदंबरम समन भेजने के बावजूद जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। पिछले 7 अगस्त को कोर्ट ने इस मामले में पी चिदंबरम और उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी पर लगी अंतरिम रोक 8 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी।
Next Story