प्रोत्साहन पैकेज से रोजगार बढ़ेगा, अर्थव्यवस्था मजबूत होगी: अमित शाह
नईदिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना महामारी से प्रभावित उद्योग क्षेत्र को आर्थिक राहत देने के लिए प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे रोजगार बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।
आज इसी क्रम में प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री @nsitharaman जी ने कोरोना से प्रभावित स्वास्थ्य, कृषि, MSME और पर्यटन क्षेत्र को आर्थिक राहत देने के लिए प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है। इससे रोजगार बढेगा व अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। https://t.co/6WddXv4FgW
— Amit Shah (@AmitShah) June 28, 2021
शाह ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हमेशा देश की जनता के साथ एक संवेदनशील सरकार के रूप में खड़ी रही और इस कोरोना काल में भी जनता को राहत देने के लिए हर संभव कार्य किये। चाहे हर नागरिक को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने में विश्व में अग्रणी बनना हो या कोरोना प्रभावित लोगों की मदद हो।"
उन्होंने आगे कहा की आज इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना से प्रभावित स्वास्थ्य, कृषि, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) और पर्यटन क्षेत्र को आर्थिक राहत देने के लिए प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है। इससे रोजगार बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य, पर्यटन और एमएसएमई उद्योग क्षेत्र के लिए प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है।