अमित शाह पहुंचे नानाखेड़ा स्टेडियम, जन आशीर्वाद यात्रा को करेंगे रवाना

अमित शाह पहुंचे नानाखेड़ा स्टेडियम, जन आशीर्वाद यात्रा को करेंगे रवाना
X

उज्जैन। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक दिवसीय प्रवास पर शनिवार को दोपहर में उज्जैन पहुंचे हैं। वे यहां नानाखेड़ा स्टेडियम में पहुंच गए हैं, जहां वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा निकाली जा रही जनआशीर्वाद यात्रा को रवाना करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री चौहान, मंत्री, जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद हैं।

अमित शाह दोपहर 2.30 बजे हेलीकाफ्टर से उज्जैन पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों ने उनका स्वागत कर अगवानी की। इसके बाद अमित शाह महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया। इसके पश्चात अमित शाह नानाखेड़ा स्टेडियम स्थित सभास्थल पहुंचे, जहां वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और सभा के बाद मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बता दें कि जनआशीर्वाद यात्रा रथ पहले चरण की 300 किमी के सफर तय करेगा। पहले दिन यात्रा शहर में उत्तर विधानसभा क्षेत्र स्थित इंदिरानगर चौराहे पर विराम लेगी। दूसरे दिन बड़नगर से शुरू होकर बदनावर होते रतलाम पहुंचेगी। 55 दिनों में यह यात्रा 232 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी।

Tags

Next Story