डॉ. मुखर्जी ने देश की अखंडता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया: अमित शाह

डॉ. मुखर्जी ने देश की अखंडता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया: अमित शाह
X

नईदिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Shyama Prasad Mukherjee) को उनकी पुण्यतिथि(Punyatithi) पर नमन करते हुए कहा कि डॉ. मुखर्जी ने देश की अस्मिता व अखंडता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, "सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के शिल्पी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Dr Shyama Prasad Mukherjee) मातृभाषा को शिक्षा का माध्यम बनाने के पक्षधर थे। वे मानते थे कि विकास में जनभागीदारी के बिना कोई भी देश प्रगति नहीं कर सकता। उन्होंने सत्ता की लालसा नहीं बल्कि राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के ध्येय को लेकर जनसंघ की स्थापना की।"

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "डॉ. मुखर्जी ने देश की अस्मिता व अखंडता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उन्होंने भारत का पुनः विभाजन होने से बचाया। उनका त्याग, समर्पण और उनके आदर्श युग-युगांतर तक आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे। ऐसे अभिजात देशभक्त के बलिदान दिवस (Balidan Divas) पर उन्हें कोटिशः नमन।"

Tags

Next Story