यादों में अनंत : अनंतकुमार का हुआ अंतिम संस्कार
X
By - Swadesh Digital |13 Nov 2018 1:12 PM IST
Reading Time: बेंगलुरू। केंद्रीय संसदीय कार्य ,उर्वरक और रसायन मंत्री अनंत कुमार का आज दोपहर में अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ । सोमवार को उनका निधन हो गया था। विभिन्न स्थानों से होते हुए उनकी अंतिम यात्रा चामराजपेट के हिंदू श्मशान पहुंची।
दिवंगत नेता का पार्थिव शरीर भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में ऱखा गया था । बाद में पार्टी सदस्यों के लिए वासवानगुडी के नेशनल कॉलेज में ऱखा गया । प्रधान मंत्री समेत अनेक नेता अनंत कुमार के अंतिम दर्शन के लिए बेंगलुरू आए थे ।
Tags
Next Story