प्रधानमंत्री को मारने की धमकी देने वाला हुआ गिरफ्तार

प्रधानमंत्री को मारने की धमकी देने वाला हुआ गिरफ्तार
X

मुंबई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर केमिकल हमला करने की धमकी देने वाले एक युवक को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस युवक का नाम काशीनाथ मंडल (22) है जो मुंबई में सिक्युरिटी गार्ड का काम करता है।मूलतः झारखंड का रहने वाला काशीनाथ मंडल मुंबई नौकरी करने के लिए आया था और वह बालकेश्वर इलाके में एक झोपड़े में रहता है। बताया जाता है कि शुक्रवार 27 जुलाई को काशीनाथ मंडल ने दिल्ली स्थित एनएसजी नियंत्रण कक्ष नंबर पर फोन किया और पीएम मोदी को केमिकल अटैक में मारने की धमकी दी। इसके बाद तो जैसे हड़कंप ही मच गया, तुरंत एनएसजी ने फोन नंबर की जांच की तो नंबर मुंबई का निकला। एनएसजी ने इसकी सूचना मुंबई पुलिस को दी। मामले की गभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई तेज करते हुए नंबर खोज निकाला और मुंबई सेंट्रल स्टेशन से काशीनाथ को उस समय गिरफ्तार किया जब वो सूरत भागने की तैयारी कर रहा था।काशीनाथ से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि झारखंड में नक्सली हमले में उसके एक मित्र की मौत हो गयी थी, वह पीएम मोदी से मिलना चाहता था इसीलिए उसने धमकी भरा फोन किया था। पुलिस ने काशीनाथ को आईपीसी की धारा 505(1),(2)और 182 के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Tags

Next Story