18 मई को खुलेंगे भगवान बदरीनाथ के कपाट, पुरातन परंपरा अनुसार घोषित हुई तिथि
ऋषिकेश। देश भर में हर्ष और उत्साह के साथ बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जा रहा है। इसी दिन हिंदुओं की आस्था के प्रतीक श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाने की घोषणा हो गई है। ।टिहरी नरेश और महारानी की उपस्थिति में नरेंद्रनगर राजदरबार में मंदिर के कपाट खोलने एवं महाभिषेक की तिथि तय हुई। इसके अनुसार मंदिर के कपाट 18 मई को सुबह 4.15 बजे खोले जाएंगे। यह जानकारी मंदिर समिति के प्रचार अधिकारी एमपी जमलोकी ने देते हुए बताया कि इसके साथ ही तेल कलश यात्रा की तिथि 29 अप्रैल को तय की गई है।
बता दें की पुरातन काल से ही वसंत पंचमी के अबूझ मुहूर्त पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि का निर्धारण किया जा रहा है। इसी दिन नए साल के पंचांग का पूजन कर टिहरी महाराजा को दिया जाता है। ज्योतिष इसी नविन पंचांग को देखकर भगवान बदरीनाथ के कपाट खोलने का मुहूर्त निकलते है।