बारिश व भूस्खलन के चलते अमरनाथ यात्रा स्थगित
बारिश व भूस्खलन के चलते अमरनाथ यात्रा स्थगित
जम्मू । कश्मीर घाटी में बारिश व फिसलन के चलते श्री अमरनाथ यात्रा को फिलहाल मौसम साफ होने तक रोक दिया गया है। बारिश व भूस्खलन के चलते पहलगाम व बालटाल के पैदल मार्ग में फिसलन हो गया है जिस कारण प्रशासन ने ऐहतियातन तौर पर अगले आदेश तक श्रद्धालुओं को अपने-अपने स्थान पर ही रुके रहने की अपील की है। श्रद्धालुओं को अब आधार शिविरों के अंदर ही हर एक सुविधा दी जा रही है। जैसे ही मौसम साफ होगा यात्रा शुरू कर दी जाएगी। सुरक्षाबल, पुलिस, सीमा सड़क संगठन द्वारा मार्ग को साफ करने का काम जारी है।
जैसे ही मार्ग साफ होगा तो उसे यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर गांदरबल पियुष सिंगला ने कहा कि मौसम खराब होने व भूस्खलन की वजह से बालटाल में श्रद्धालुओं को रोका गया है| जैसे ही मौसम साफ होगा यात्रा शुरू कर दी जाएगी। 26 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा अब तक बारिश के चलते चार बार रुक चुकी है।