बीटिंग रिट्रीट के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन, गूंजी स्वर्णिम विजय धुन

बीटिंग रिट्रीट के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन, गूंजी स्वर्णिम विजय धुन
X

नईदिल्ली।विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हुआ। इस अवसर पर एक बार फिर भारतीय सेना की ताकत और संस्कृति की झलक दिखी। इस वर्ष कार्यक्रम की शुरुआत 1971 की विजयी धुन से हुई। इस धुन को स्वर्णिम विजय थीम नाम दिया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तीनों सेनाओं के प्रमुख भी उपस्थित रहे।

बता दें की हर साल गणतंत्र दिवस समारोह के बाद 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया जाता है। ये आयोजन राष्ट्रपति भवन रायसीना हिल्स में किया जाता है। जिसमें राष्ट्रपति मुख्य अतिथि होते है। इस दौरान वायु सेना, थल सेना और नौ सेना के बैंड पारंपरिक धुन बजाते हुए मार्च करते हैं।





Tags

Next Story