भाजपा का कांग्रेस पर तंज, विपक्षी पार्टी दोहरी नीति अपनाती है
नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जितनी दोहरी नीति विपक्षी पार्टी अपनाती है उतना कोई दल नहीं करता।
राहुल गांधी जी ने 19 दिसंबर 2019 को ट्वीटर पर लिखा था कि ''इस सरकार को कोई अधिकार नहीं कि कॉलेज, इंटरनेट और टेलीफॉन बंद कर दे। इसे मैं मानता हूं कि ये भारत की आत्मा की बेइज्जती है।''
— BJP (@BJP4India) October 28, 2021
वहीं राजस्थान में पिछले 1 महीने में 4 बार इंटरनेट बंद किया गया है।
- श्री @Ra_THORe
भाजपा प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राहुल गांधी ने 19 दिसंबर 2019 को ट्वीटर पर लिखा था, " इस सरकार को कोई अधिकार नहीं कि कॉलेज, इंटरनेट और टेलीफॉन बंद कर दे। इसे मैं मानता हूं कि ये भारत की आत्मा की बेइज्जती है।"
उन्होंने कहा कि वहीं राजस्थान में पिछले 1 महीने में 4 बार इंटरनेट बंद किया गया है। कांग्रेस बार-बार जम्मू-कश्मीर पर कहती है कि वहां अभिव्यक्ति की आजादी को रोका जा रहा है, लेकिन क्या राजस्थान में आतंक की घटनाएं हो रही हैं कि पिछले 1 महीने में 4 बार इंटरनेट बंद किया गया है।भाजपा नेता ने कहा कि जितने दोहरे मापदंड कांग्रेस में हैं, उतने कहीं नहीं हैं।