भाजपा अध्यक्ष ने गृह, रक्षामंत्री सहित कई नेताओं के साथ की बैठक, चुनावी तैयारियों पर मंथन
नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्रियों और पार्टी महासचिवों के साथ बैठक की।इसमें सरकार और संगठन के बीच समन्वय पर चर्चा के साथ ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की रणनीति का खाका तैयार किया गया।
भाजपा मुख्यालय में शनिवार को हुई बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में कोरोना टीकाकरण की स्थिति, केंद्रीय योजनाओं के कामकाज और आम जनता के बीच उसका लाभ पहुंचने के बाबत भी विचार विमर्श किया गया। आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर संगठनात्मक दायित्व संभालने वाले कई नेता भी शामिल रहे। बैठक में राज्यवार चुनावी तैयारियों की समीक्षा के साथ भावी रणनीति पर मंथन किया गया।
ये नेता रहे उपस्थित -
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरन रिजिजू समेत उत्तर प्रदेश से जुड़े भाजपा के शीर्ष नेता भी शामिल रहे।उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में कुल सात राज्यों में विधान सभा चुनाव होंगे। साल के प्रारंभ में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव होंगे, जबकि हिमाचल प्रदेश और गुजरात में साल के अंत में चुनाव होने हैं।