भाजपा ने जारी की कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची, 189 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

भाजपा ने जारी की कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची, 189 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
X

बेंगलुरु। भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार देर शाम कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। जिसमे 189 सीटों पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया गया है। 52 उम्मीदवार को पहली बार टिकट दिया है। इसमें सिर्फ 8 महिलाएं हैं।

भाजपा नेता अरुण सिंह ने बताया कि पार्टी ने 52 नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा है। 189 उम्मीदवारों की सूची में 32 अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं, जबकि 30 अनुसूचित जाति और 16 अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं।मुख़्यमंत्री बसवराज बोम्मई शिगगांव से चुनाव लड़ेंगे। पूर्व CM बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र अपने पिता के शिकारीपुरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। अब सिर्फ 34 पहली नामों का ऐलान होना बाकी है। उन्होंने कहा कि दूसरी लिस्ट भी जल्द जारी की जाएगी।

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को परिणाम आएगा। चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू होगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है।

Tags

Next Story