कर्नाटक चुनाव : भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र , समान नागरिक संहिता समेत किए ये...वादे
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी इस घोषणा पत्र को ''जनता का घोषणा पत्र'' बता रही है। सोमवार 1 मई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के मौजूदगी में बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणा पत्र जारी किया जिसमे समान नागरिक संहिता (यूसीसी) कर्नाटक में लागू किया जायेगाऔर साथ ही पार्टी के पुनः सरकार में आने के बाद एनआरसी लागू करने का ऐलान किया है। बीजेपी का कहना है की यह निर्णय उच्च स्तरीय समिति द्वारा दी गई सिफारिशों के आधार पर लिया गया है।
BJP National President Shri @JPNadda releases BJP's manifesto for Karnataka Assembly Election 2023. #BJPPrajaPranalike2023 https://t.co/sJmRGJpQVH
— BJP (@BJP4India) May 1, 2023
पार्टी ने गरीबी रेखा के नीचे वाले परिवारों को साल में तीन गैस सिलेंडर देने का वादा किया है और साथ ही बीपीएल कार्ड धारकों को प्रीतिदिन दूध मुफ्त मिलेगा। भाजपा ने अपने मैनिफेस्टो [घोषणा पत्र] में बेंगलुरु को राजधानी क्षेत्र के तौर पर विक्षित करने का ऐलान भी किया है। कर्नाटक का यह चुनाव बीजेपी के लिए बहुत अहम् है इसी लिए पार्टी चुनाव जीतने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
आईये जानते हैं भाजपा ने किये गए वादों को कुछ बिंदुओं में…..
- कर्नाटक में समान नागरिक सहिंता लागू करना
- बेंगलुरु को राजधानी क्षेत्र के तौर पर विकसित करना
- बीपीेल कार्ड धारकों को दूध व सिलेंडर मुफ्त देना
- कर्नाटक ओनरशिप में संशोधन
- अटल अहार केंद्र
- हर वार्ड में लैब
- मैसूर में फिल्म सिटी के नाम का दिवगंत पुनीत राजकुमार के नाम पर नामंकरण
- हर महीने परिवार के हर सदस्य को 5 किलो चावल और 5 किलो बाजरा