भाजपा ने शराब घोटाले में केजरीवाल को घेरा, पूछा- आप कब दोगे इस्तीफा
नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति घोटाले का सरगना करार देते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पूछा, "मंत्रियों के समूह में तीन मंत्री मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और कैलाश गहलोत नामित किए गए। प्यादों (मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन) से तो इस्तीफा ले लिया लेकिन जिसने घोटाला करवाया, जिसके निर्देश पर घोटाला हुआ और जिसने घोटाले की रचना की अरविंद केजरीवाल आप इस्तीफा कब देंगे?
Also, I want to ask why hasn't Kailash Gehlot resigned as he too was a member of GoM after the scam came to light based on the decisions taken by this group which was authorized by Mr. Kejriwal.
— BJP (@BJP4India) March 1, 2023
- Shri @gauravbh pic.twitter.com/AodahXA5e8
उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली आबकारी नीति तैयार करने में कथित भ्रष्टाचार के सरगना थे, जिसे अब वापस ले लिया गया है, जिसमें उनके डिप्टी सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे दिल्ली के दो मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया।
सिसोदिया के इस्तीफे को लेकर भी भाटिया ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि इस्तीफे पर तारीख नहीं लिखी गई है जो कई सारे सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा, "मनीष सिसोदिया का इस्तीफा पत्र बहुत ही प्रासंगिक सवाल उठाता है क्योंकि इसमें कोई तारीख नहीं है। क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि आबकारी नीति घोटाले के सरगना अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से संविधान के साथ खिलवाड़ किया है। इस बिना तारीख के पत्र के सामने आने से उनके बारे में बहुत कुछ पता चलता है।"
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल कैबिनेट और मंत्रिपरिषद के प्रमुख हैं और वह जांच को प्रभावित करने की स्थिति में हैं। भाटिया ने यह भी मांग की कि कैलाश गहलोत को भी मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि वह शराब नीति को मंजूरी देने वाले दिल्ली सरकार के मंत्रियों के समूह का हिस्सा थे।