प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर तेज होगी कोरोना के खिलाफ जंग, भाजपा चलाएगी महाभियान
File Photo
नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कोरोना महामारी के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की शुरुआत की थी, जिसके तहत पार्टी ने अब तक देश भर में 6,88,000 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण देने का काम किया है। इसके साथ ही पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर के अवसर पर कोरोना टीकाकरण अभियान को नया आयाम देने का लक्ष्य रखा है। भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को 'सेवा दिवस' के रुप में मनाती है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को यहां बताया कि गत 28 जुलाई को उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान का शुभारंभ किया था और इस अभियान के तहत दो लाख गाँवों में कम से कम 4 लाख हेल्थ वालंटियर्स तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसके तहत केवल 43 दिनों में 6,88,000 वालंटियर्स को रजिस्टर करके प्रशिक्षित करने का काम पूरा कर लिया है। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने अपनी टीम को बधाई दी। उन्होंने बताया कि ये सभी वालंटियर्स एंटीजन टेस्टिंग, ब्लड प्रेशर मेजरमेंट सहित अन्य आवश्यक टेस्ट तथा कोरोना के लक्षण को पहचानते हुए उचित उपचार की सलाह और उपचार में सहयोग के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं। बहुत जल्द ही प्रशिक्षित वालंटियर्स की संख्या 8 लाख को पार कर जायेगी।
नड्डा ने कहा कि हर वर्ष 17 सितंबर को भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन 'सेवा दिवस' के रूप में मनाती है। इस बार 17 सितंबर को हम वैक्सीनेशन अभियान को एक नया आयाम देंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस दिन वह हर बूथ से टीकाकरण से वंचित रहे लोगों को टीका केंद्र तक ले जाने में सहयोग करें और वैक्सीन के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर के वैक्सीनेशन अभियान की सफलता के लिए हम पूर्ण तैयारी के साथ जायेंगे ताकि कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से छूट न जाए।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वह 15 सितंबर को सभी प्रशिक्षित वालंटियर्स से साथ सीधा संवाद करेंगे। ताकि 17 सितंबर को बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन कार्यक्रम में वह अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि हमारे पास प्रशिक्षित स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की जो पूंजी है, यह आगे चल कर देश और राज्यों के स्वास्थ्य विभाग के अन्य कार्यक्रमों की सफलता में भी सहयोग देगी। हम इस दिशा में भी कार्यक्रमों की रचना करेंगे।