भारत-नेपाल को जोड़ने वाली महाकाली नदी पर बनेगा पुल, कैबिनेट ने दी मंजूरी

भारत-नेपाल को जोड़ने वाली महाकाली नदी पर बनेगा पुल, कैबिनेट ने दी मंजूरी
X

नईदिल्ली। केंद्र सरकार ने भारत और नेपाल के बीच महाकाली नदी पर धारचूला (भारत) में पुल निर्माण किए जाने को मंजूरी दी है।इस संबंध में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज नेपाल और भारत के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने को मंजूरी दी है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच व्यापारिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक संबंध है। इन्ही संबंधों को देखते हुए पुल निर्माण की घोषणा की गई है। इससे उत्तराखंड और नेपाल के संबंधित क्षेत्रों को और वहां के लोगों को लाभ मिलेगा।उन्होंने बताया कि पुल का संभवत अगले तीन वर्षों में निर्माण पूरा हो जाएगा।

Tags

Next Story