केंद्र सरकार ने किसानों को दिया तोहफा, रबी फसलों पर बढ़ाई MSP

नईदिल्ली। देश में जनवरी माह से जारी किसान आंदोलन के बीच केंद्र सरकार ने एमएसपी का बढ़ा दिया है। इसमें पिछले साल के मुकाबले गेहूं में 40 रूपये और चने में 130 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की गई है। केन्द्र मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने बुधवार को फसलों की एमएसपी बढ़ाने का फैसला किया है।
केंद्र सरकार के अनुसार इस वर्ष गेहूं 40 रुपये, जौ में 35 रुपये, चने में 130 रुपये, मसूर व सरसों में 400 रुपये और कुसुम में 114 रुपये का इजाफा किया है। इस वृद्धि के साथ विपणन वर्ष 2022 में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रुपये, जौ 1635 रुपये, चना 5230 रुपये, मसूर 5500, सरसों का 5050 रुपये और कुसुम का 5441 रुपये खरीद की जाएगी। सरकार का कहना है कि एमएसपी की मौजूदा घोषणा केंद्रीय बजट-2019 में उत्पादन से डेढ़ गुना ज्यादा कीमत दिए जाने की घोषणा पर आधारित है।