सोनिया गांधी ने की विपक्षी दलों के साथ बैठक, सपा-बसपा ने बनाई दूरी

सोनिया गांधी ने की विपक्षी दलों के साथ बैठक, सपा-बसपा ने बनाई दूरी
X

नईदिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की वर्चुअल बैठक शुरु हो चुकी है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में देश के तमाम विपक्षी नेता हिस्सा ले रहे हैं। बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है। इस बैठक में ममता बनर्जी, हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे, एमके स्टालिन, शरद पवार, शरद यादव, सीताराम येचुरी, फारूक अब्दुल्ला व अन्य हिस्सा ले रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि इस वर्चुअल बैठक में सपा और बसपा से कोई भी नेता नहीं शामिल हुआ है। जबकि सोनिया गांधी ने इन दलों को भी आमंत्रित किया था।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित पार्टी के दूसरे नेता भी विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं। बीते दिनों राहुल गांधी ने भी विपक्षी नेताओं के साथ चाय पर चर्चा की थी। इसी क्रम में शुक्रवार को सोनिया गांधी भी विपक्ष के नेताओं से बातचीत कर रही हैं। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में कृषि कानूनों, महंगाई, देश में बढ़ती बेरोजगारी सहित कई मुद्दों पर बातचीत की जा रही है।

Tags

Next Story