तमिलनाडु, केरल और असम में चुनाव खत्म होने के बाद राहुल गांधी ने रद्द की बंगाल में चुनावी रैलियां
नईदिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए पश्चिम बंगाल में अपनी सभी रैलियों को रद्द कर दिया है। यही नहीं उन्होंने अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं से भी रैलियों और सार्वजनिक कार्यक्रमों को लेकर दोबारा विचार करने को आग्रह किया है। खैर पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का जनाधार बिलकुल भी नहीं हैं। तमिलनाडु, केरल और असम में चुनाव संपन्न होने तक कोरोना के इतर खूब जमकर प्रचार किया है। राजनैतिक हलकों में चर्चा है की कांग्रेस ने अघोषित रूप से तृणमूल को वॉकओवर दे दिया है।
कोविड संकट को देखते हुए, मैंने पश्चिम बंगाल की अपनी सभी रैलियाँ रद्द करने का निर्णय लिया है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 18, 2021
राजनैतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता व देश को कितना ख़तरा है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट कर लिखा, "कोविड की स्थिति को देखते हुए मैं पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को रद्द कर रहा हूं। मैं सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को सलाह दूंगा कि मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी सार्वजनिक रैलियों के आयोजन के परिणामों पर गहराई से विचार करें।"
Pictures from Kerala where the second wave actually originated (apart from Maharashtra).
— Akhilesh Mishra (@amishra77) April 18, 2021
Consequence of these large, mask-less events you did @RahulGandhi?
But media propagandists have told you to grandstand in Bengal since Congress is non-existent. https://t.co/Iw9J1FdFRE pic.twitter.com/Xee9fXQlK9
वहीं, राहुल गांधी के इस फैसले से कई लोग ऊँगली भी उठा रहे हैं। कह रहे हैं की कोरोना की दूसरी वेव तो केरल से ही उठी है। तब क्यों ध्यान नहीं दिया।