तमिलनाडु, केरल और असम में चुनाव खत्म होने के बाद राहुल गांधी ने रद्द की बंगाल में चुनावी रैलियां

तमिलनाडु, केरल और असम में चुनाव खत्म होने के बाद राहुल गांधी ने रद्द की बंगाल में चुनावी रैलियां
X

नईदिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए पश्चिम बंगाल में अपनी सभी रैलियों को रद्द कर दिया है। यही नहीं उन्होंने अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं से भी रैलियों और सार्वजनिक कार्यक्रमों को लेकर दोबारा विचार करने को आग्रह किया है। खैर पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का जनाधार बिलकुल भी नहीं हैं। तमिलनाडु, केरल और असम में चुनाव संपन्न होने तक कोरोना के इतर खूब जमकर प्रचार किया है। राजनैतिक हलकों में चर्चा है की कांग्रेस ने अघोषित रूप से तृणमूल को वॉकओवर दे दिया है।



कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट कर लिखा, "कोविड की स्थिति को देखते हुए मैं पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को रद्द कर रहा हूं। मैं सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को सलाह दूंगा कि मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी सार्वजनिक रैलियों के आयोजन के परिणामों पर गहराई से विचार करें।"

वहीं, राहुल गांधी के इस फैसले से कई लोग ऊँगली भी उठा रहे हैं। कह रहे हैं की कोरोना की दूसरी वेव तो केरल से ही उठी है। तब क्यों ध्यान नहीं दिया।

Tags

Next Story