पुलवामा के कई गांवों में सुरक्षाबलों का कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन अभियान
X
By - Swadesh Digital |3 Sept 2018 12:44 PM IST
Reading Time: जम्मू। पुलवामा जिले के दो दर्जन के करीब गांवों में सोमवार को आतंकियों की धर-पकड़ के लिए सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान जारी है। सोमवार सुबह सेना की 55 आरआर, सीआरपीएफ तथा पुलिस के एक संयुक्त दल द्वारा पुलवामा जिले के दो दर्जन के करीब गांवों में आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया। पुलवामा जिले के रोहमु, मित्रिगाम गैसू, चेक, मिरगुंड, शेखपोरा, हनजन, फ्रेसिपुरा और कामराज़ीपुरा आदि अनेक गांवों में आतंकियों के लोगों के घरों में छिपे होने की आशंका के मद्देनजर हर एक घर की तलाशी भी ली जा रही है। समाचार लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी हैं तथा सुरक्षाबलों का किसी भी आतंकी के साथ अभी तक सामना नहीं हुआ है।
Next Story