भारत में कोरोना केस 53 लाख पार, 1247 मौतें

भारत में कोरोना केस 53 लाख पार, 1247 मौतें
X

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार में अब भी तेज गति से जारी है। इस महामारी के करीब सात-आठ महीने हो गए, मगर अब तक इसके फैलने की रफ्तार कम नहीं हुई है। भारत में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 53 लाख पार कर गया है। वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना केसों की बात करें तो यह अब भी 90 हजार से ऊपर ही चल रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 93337 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 1247 लोगों की मौतें हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में फिलहाल कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 5308015 है, जिनमें 1013964 एक्टिव केस हैं और 4208432 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस खतरनाक कोरोना वायरस से अब तक 85619 लोग जान गंवा चुके हैं। बता दें कि शुक्रवार की तुलना में कोरोना केस कम आए हैं। शुक्रवार को जारी आंकड़ों में 96,424 नये मरीज सामने आए थे।

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त को कोविड-19 मरीजों की संख्या 20 लाख के पार हुई थी जबकि 23 अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 30 लाख के पार हो गई। देश में पांच सितंबर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख हुई। वहीं, 16 सितंबर को देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई।

आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से होने वाले मौतों की दर में और गिरावट आई है और यह 1.62 प्रतिशत पर आ गई है। कुल संक्रमितों का 19.52 प्रतिशत है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक देश में 17 सितंबर तक 6,15,72,343 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 10,06,615 नमूनों की जांच अकेले बृहस्पतिवार को की गई।

Tags

Next Story