भारत में कोरोना के मामले 34 लाख पार, 24 घंटे में 76472 केस, 1021 मौतें

भारत में कोरोना के मामले 34 लाख पार, 24 घंटे में 76472 केस, 1021 मौतें
X

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में अब हर दिन रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है। देश में कोरोना वायरस के मामले 34 लाख पार कर गए हैं और अब मौत के मामलों में भी यह दुनियाभर में तीसरे नंबर पर पहुंचने ही वाला है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 76 हजार से अधिक पॉजिटिव मामले और 1021 मौतें दर्ज की गईं। कल की मुकाबले आज ज्यादा कोरोना केस आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 76472 नए पॉजिटिव केस सामने आए, वहीं 1021 लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना के कुल मामले 34,63,973 हो गए हैं, जिनमें 7,52,424 एक्टिव केस हैं और 26,48,999 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 62,550 पहुंच गया है। फिलहाल भारत कोरोना से मौत के मामले में दुनियाभर में चौथे नंबर पर है, मगर जल्द ही यह मैक्सिको से आगे निकल कर दुनिया का तीसरा देश बन जाएगा। फिलहाल, भारत के बाद मैक्सिको (63,146), ब्राजील (119,594) और अमेरिका (185,901) है।


Tags

Next Story