कोरोना हर 15 सेकेंड में ले रहा एक शख्स की जान, दुनिया में अब तक 7 लाख से ज्यादा मौतें

कोरोना हर 15 सेकेंड में ले रहा एक शख्स की जान, दुनिया में अब तक 7 लाख से ज्यादा मौतें
X

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस से कुल मृतकों का आंकड़ा 7,00,000 के पार पहुंच गया है। अमेरिका, ब्राजील, भारत और मेक्सिको में मरनेवालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले दो सप्ताह से रोजाना औसतन पांच हजार लोगों की जान जा रही है। इस हिसाब से हर घंटे 247 लोग संक्रमण से मर रहे हैं। वहीं, हर 15 सेकेंड में दुनिया में एक शख्स की मौत हो रही है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप नियंत्रण में है। हालांकि, रोजाना सामने आ रहे मामले इसके उलट गवाही दे रहे हैं। अमेरिका में अब तक संक्रमण से डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और यह दुनिया में संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में 7,02,479 लोगों की मृत्यु हुई है तथा 1,86,24,056 लोग संक्रमित हुए हैं। विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 48,02,275 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,57,416 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 28,०1,921 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 95,819 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े 19 लाख को पार कर गई। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 56 हजार से अधिक नए मामले सामने आए। इस दौरान कोविड-19 से 906 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 40,699 पहुंच गया है।

रूस कोविड-19 संक्रमित मामलों में चौथे नंबर पर है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 8,64,948 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 14,465 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 5,21,318 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 8884 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मेक्सिको में कोरोना से अब तक 4,49,961 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 48,869 हो गई हैं।

पेरू में भी लगातार हालात खराब होते जा रहे है। यहां संक्रमितों की संख्या 4,39,890 हो गई तथा 20,007 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से संक्रमित होने के मामले में चिली अब आठवें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 3,64,723 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 9792 है। वहीं कोलंबिया में इससे अब तक 3,34,979 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 11,315 लोगों की मृत्यु हुई है।

ईरान संक्रमण के मामले में 10वें नंबर पर है। यहां अब तक इस महामारी से 3,17,483 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 17,8०2 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 3,07,258 हो गई है और 46,295 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। वहीं स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,05,767 है जबकि 28,499 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 2,82,824 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 3020 लोगों की मौत हो चुकी है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 2,81,136 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6०14 लोगों की मौत हो चुकी है तथा यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 2,48,803 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,181 लोगों की मौत हुई है।

Tags

Next Story