कोरोना का नया वेरियंट डेल्टा प्लस सामने आया, सावधानी की जरूरत : डॉ वीके पॉल

कोरोना का नया वेरियंट डेल्टा प्लस सामने आया, सावधानी की जरूरत : डॉ वीके पॉल
X

नईदिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर के लिए वायरस का डेल्टा वेरियंट जिम्मेदार रहा है। इसके साथ इस वायरस का फिऱ से बदला हुआ स्वरूप डेल्टा प्लस का पता चला है। इस नए वेरियंट पर नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने बताया कि डेल्टा प्लस वायरस का नया स्वरूप विश्व के सामने आया है। यह यूरोप में मार्च के महीने में सामने आया था और इसकी जानकारी सभी को दी गई है।

उन्होंने बताया कि इस वायरस का स्वरूप लगातार बदलता जा रहा है। डेल्टा प्लस वेरियंट ऑफ इंटरेस्ट है। अभी तक इसे चिंता का विषय नहीं माना गया है। अभी तक के अध्ययन में पाया गया है कि यह वेरियंट मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज से भी प्रभावित नहीं होता। इस वेरियंट पर अध्ययन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस ने अभी तक कई बार स्वरूप बदले हैं। यह वायरस जितना फैलेगा उतना ही इसमें बदलाव आएगा। इसलिए लोगों से अपील है कि वे कोरोना की रोकथाम के सभी उपाय करें और लोग सावधानी बरतें, क्योंकि कोरोना अभी गया नहीं है। भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Tags

Next Story