देश में 24 घंटों में 5,326 नए मरीज, अब तक वैक्सीन के 138 .34 करोड़ डोज लगे

देश में 24 घंटों में 5,326 नए मरीज, अब तक वैक्सीन के 138 .34 करोड़ डोज लगे
X

नईदिल्ली। कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान के तहत देश में पिछले 24 घंटे में करीब 64 लाख टीके लगाए गए। इसी के साथ देश में अबतक 138.34 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 146.42 करोड़ टीके की खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी 17.38 करोड़ टीके की खुराक मौजूद है।

देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 05 हजार, 326 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 8 हजार 043 रही। इस दौरान देश में कोरोना से 453 लोगों की मौत हुई है।

देश में अभी भी केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां दो हजार 230 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यहां मौत भी अधिक रिपोर्ट हो रही हैं। मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में यहां कुल 419 मौत हुईं, जिसमें 14 मौत 20 दिसम्बर को रिपोर्ट की गईं और 405 मौत को जांच के बाद सूची में जोड़ा गया है।मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस समय देश में 79 हजार, 097 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से अबतक तीन करोड़, 41 लाख, 95 हजार, 060 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना का रिकवरी रेट 98.40 प्रतिशत है।

इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 10 लाख 14 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अबतक कुल 66 करोड़, 61 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में 138.34 करोड़ कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

Tags

Next Story