कोरोना सक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, 24 घंटों में 8,439 मरीज

कोरोना सक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, 24 घंटों में 8,439 मरीज
X

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 08 हजार, 439 नए मरीज सामने आए हैं जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 9 हजार, 525 दर्ज की गई। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 195 लोगों की मौत हुई है। केरल में अब भी देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में चार हजार 656 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं जबकि यहां इस दौरान 28 मौतें हुई हैं। वहीं, मौत के आंकड़ों में 106 पहले हुई मौतों को भी जोड़ा गया है जिससे मंगलवार शाम तक मौत का आंकड़ा 134 रिपोर्ट किया गया है।

बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण दर 0.70 प्रतिशत रही। पिछले 65 दिनों से संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीचे बना हुआ है। इस समय देश में 93 हजार, 733 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से अबतक तीन करोड़, 40 लाख, 89 हजार, 137 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना का रिकवरी रेट 98.36 प्रतिशत है।इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 10 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अबतक कुल 65 करोड़, 06 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में 129 करोड़, 54 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

Tags

Next Story