देश में लगातार दूसरे दिन 3 लाख से अधिक मरीज, 10 राज्यों में 75 फीसदी

देश में लगातार दूसरे दिन 3 लाख से अधिक मरीज, 10 राज्यों में 75 फीसदी
X

नईदिल्ली। देश में कोरोना के नए मामले बुलेट की रफ्तार से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को दूसरे दिन कोरोना के नए मामले तीन लाख के पार हो गया। इन मामलों में 75.01 प्रतिशत मामले दस राज्यों से रिपोर्ट हो रहे हैं। इनमें महाराष्ट्र पहले नंबर पर है जहां 67,013 नए मामले आए। दूसरे नंबर पर उत्तरप्रदेश 34,254 नए मामले सामने आए जबकि केरल में 26,995 मामले सामने आएं। इसके साथ दिल्ली चौथे नंबर पर है जहां 26,169 मामले, कर्नाटक में 25,795 मामले, छत्तीसगढ़ 16,750 मामले, राजस्थान में 14,468 मामले, गुजरात में 13,105 मामले, तमिलनाडु में 12,652 मामले, मध्यप्रदेश में 12,384 मामले सामने आए।

बीते 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख 32 हजार 730 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अब तक कोरोना के कुल 1,62,63,695 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2263 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,86,920 तक पहुंच गई है।

वहीं, 5 राज्यों में देश का 59.12 प्रतिशत कोरोना के एक्टिव मामले हैं। इनमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक औऱ केरल शामिल हैं। जबकि कोरोना से हो रही मौत की दर कम हुई है। मौजदा समय में राष्ट्रीय मृत्यु दर 1.15 प्रतिशत है। दस राज्यों में देश में कोरोना से हुई मौत में 81.79 प्रतिशत मौतें दस राज्यों से रिपोर्ट हो रही हैं। शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा 568 मौतें हुई, जबकि दिल्ली में 306 मौत हुई हैं। राहत भरी खबर है कि त्रिपुरा, मिजोरम, नगालैंड, लक्ष्यद्वीप, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और दादरा नगर हवेली और दमन दीव में 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है।









Tags

Next Story