88 प्रतिशत वयस्कों को लगी कोरोना वैक्सीन, 24 घंटों में मिले 2,685 नये मरीज
नईदिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान शनिवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित 2,685 नये मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 2,158 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 33 मरीजों की मौत हो गई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कुल 4 करोड़ 26 लाख 09 हजार 335 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हजार, 308 है। दैनिक संक्रमण दर 0.54 प्रतिशत है।
88 फीसदी आबादी को लगा टीका -
देश की 88 प्रतिशत व्यस्क आबादी को कोरोना रोधी टीका लगाया जा चुका है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने शनिवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश की 88 प्रतिशत व्यस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि कोरोनारोधी टीका लगाने के बाद भी लोगों सावधानी बरतनी है। कोरोना अनुरूप व्यवहार करते रहना है। इसमें मास्क लगाना और हैंड हाइजीन का ख्याल रखना शामिल है। उल्लेखनीय है कि देश में अबतक टीके की कुल 193.13 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब बूस्टर डोज भी दी जा रही है।