भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 30 लाख के पार

भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 30 लाख के पार
X

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 69 हजार 239 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 30,44,941 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 912 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 56,706 तक पहुंच गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 7,07,668 एक्टिव मरीज हैं। वहीं राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में 57,989 मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना से अबतक 22,80,567 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 74.89 प्रतिशत हो गया है।

Tags

Next Story