22 जिलों में कोरोना के मामले बढ़े, 54 जिलों में पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से अधिक
नईदिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के 22 जिलों में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है। मंगलवार को प्रेसवार्ता में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। विश्व में कोरोना के रोजाना 5 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। पिछले दो हफ्तों में अमेरिका में कोरोना के मामलों में 1.4 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, फ्रांस में यह 3.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इसी तरह इटली, मलेशिया में भी कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। इसलिए लोगों को कोरोना से बचाव के सभी उपाय करने चाहिए।
उन्होंने बताया कि देश में 22 जिलों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इनमें केरल से 7, मणिपुर से 5, मेघालय से 3 जिले शामिल हैं। वहीं, 54 जिलों में पॉजिटिविटी दर अभी भी 10 प्रतिशत से अधिक है। 62 जिलों में 100 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के साप्ताहिक मामले तो कम दर्ज किए जा रहे हैं लेकिन अभी भी स्थिति चिंताजनक है। हम राज्यों से इस विषय में बात कर रहे हैं क्योंकि विश्व में जिस तरह के ट्रेंड देखे जा रहे हैं उससे लोगों को सावधानी बरतनी आवश्यक है।