कोरोना के खिलाफ भारत की तैयारी देखने 64 देशों के राजदूत पहुंचे हैदराबाद

कोरोना के खिलाफ भारत की तैयारी देखने 64 देशों के राजदूत पहुंचे हैदराबाद
X

नईदिल्ली ।भारत आज अपने कोरोना टीके के निर्माण और उत्पादन की क्षमता की झलक को 64 देशों के सामने पेश कर रहा है। भारतीय कोरोना वैक्सीन में रूचि रखने वाले 64 देशों के राजदूत आज बुधवार को हैदराबाद स्थित प्रमुख जैव प्रौद्योगिकी कंपनियों-भारत बायोटेक एवं बायोलॉजिकल ई पहुंचे है। भारतीय वैक्सीन में रूचि ले रहे राजदूतों को भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ कृष्णा एला द्वारा जानकारी दी जा रही है। पहले ये दौरा 4 दिसंबर को होना था, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया था।

कोरोना रिकवरी रेट में हुई बढ़ोत्तरी -

वहीँ दूसरी ओर देश में कोरोना मरीजों की संख्या 97 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32 हजार 080 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 97,35,850 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 402 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,41,360 तक पहुंच गई है।

बुधवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 3,78,909 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 92,15,581 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट बढ़कर 94.65 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक टेस्ट

देश में पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक 08 दिसम्बर को 10,22,712 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 14,98,36,767 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Tags

Next Story