देश में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 68.32 प्रतिशत

देश में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 68.32 प्रतिशत
X
पिछले 24 घंटों में 61,537 नए केस, 933 लोगों की मौत
देश में कोरोना के मामले 20 लाख 88 हजार 612 के पार

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 20 लाख 88 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 61 हजार 537 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 20,88,612 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 933 लोगों की मौत हो गई। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या 42,518 तक पहुंच गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 6,19,088 एक्टिव मरीज हैं। वहीं राहत भरी खबर भी है देश में पिछले 24 घंटे में 48,900 मरीज स्वस्थ हुए हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही कोरोना से अबतक 14,27,006 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 68.32 प्रतिशत हो गया है।

Tags

Next Story