देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या हुई कम, 14 हजार 256 नए मरीज
X
By - स्वदेश डेस्क |23 Jan 2021 11:41 AM IST
Reading Time: नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ छह लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14 हजार 256 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,06,39,684 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 152 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,53,184 तक पहुंच गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,85,662 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,03,00,838 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट बढ़कर 96.81 प्रतिशत हो गया है।
Next Story