16 राज्यों में 10 फीसदी आबादी को लगी पहली डोज, 76 प्रतिशत का पूरा हुआ टीकाकरण

16 राज्यों में 10 फीसदी आबादी को लगी पहली डोज, 76 प्रतिशत का पूरा हुआ टीकाकरण
X

नईदिल्ली। देश में 96 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोरोना रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं, 76 प्रतिशत आबादी को दोनों खुराक दी जा चुकी है। देश के 16 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में 100 प्रतिशत आबादी को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं, 6 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 15-18 साल के 65 फीसदी बच्चों को टीके की पहली खुराक एवं 21.63 लाख बच्चों को दोनों खुराक दी जा चुकी है। इसी के साथ 1.35 करोड़ लोगों को एहतिहाती खुराक भी दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि आंध्रप्रदेश में 15-18 साल के 100 प्रतिशत बच्चों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। देश के 13 राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में 15-18 साल के बच्चों में टीकाकरण के राष्ट्रीय औसत (65 प्रतिशत) से अधिक है।

Tags

Next Story