देश में 24 दिनों में 60 लाख लोगों को कोरोना टीका , मध्यप्रदेश सबसे आगे

देश में 24 दिनों में 60 लाख लोगों को कोरोना टीका , मध्यप्रदेश सबसे आगे
X

नईदिल्ली। देश में पिछले 24 दिनों में 60 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। इसी के साथ भारत इतने कम समय में 60 लाख से ज्यादा टीके लगाने वाले देशों में सबसे पहले स्थान पर है। अमेरिका ने 60 लाख टीके लगाने के लिए 26 दिन लगाए जबकि ब्रिटेन ने 46 दिन लगाए।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव डॉ. मनोहर अगनानी ने बताया कि देश में टीकाकरण कार्य़क्रम तेजी से आगे आगे बढ़ाया जा रहा है। पिछले 24 दिनों में ही 60 लाख से अधिक लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है। डॉ. अगनानी ने बताया कि बिहार में अबतक सबसे अधिक 77 प्रतिशत लाभार्थियों को टीका लगाया जा चुका है। दूसरे स्थान पर त्रिपुरा है जहां अबतक 76.4 प्रतिशत लाभार्थियों को टीका लगाया जा चुका है। मध्य प्रदेश में 76 प्रतिशत, उत्तराखंड में 73.6 प्रतिशत, ओडिशा में 70.3 प्रतिशत, मिजोरम में 68 प्रतिशत लाभार्थिय़ों को टीका लगाया जा चुका है। मंत्रालय के अनुसार देश में सोमवार तक कुल 60,35,660 लोगों को टीका दिया जा चुका है। इनमें से 54,12,270 स्वास्थ्यकर्मी हैं जबकि 6,23,390 लाभार्थी फ्रंटलाइन वर्कर हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पुदुचेरी, मणिपुर, नगालैंड, मेघालय, तमिलनाडु, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू व कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, दादरा नगर हवेली, जम्मू व कश्मीर में टीकाकरण का प्रतिशत 40 फीसद से नीचे है।

Tags

Next Story