देश में 1.14 करोड़ लोगों को लगा कोरोना टीका

देश में 1.14 करोड़ लोगों को लगा कोरोना टीका
X

नईदिल्ली। देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में वृद्धि होने के साथ कोरोना टीकाकरण कार्य भी तेजी से हो रहा है। आज शाम तक देश भर में 1.14 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों टीका लगाया जा चुका है। 22 फरवरी को सभी राज्यों में कुल 3 लाख 7 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को टीका दिया गया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 22 फरवरी को सभी राज्यों में कुल 3 लाख 7 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को टीका दिया गया है। इसी के साथ देश भर में कुल 1.14 करोड़ लाभार्थियों को टीका दिया जा चुका है। इनमें से 75,40,602 स्वास्थ्य कर्मी हैं य़ानि 67.1 प्रतिशत और 38,83,492 (40.1 प्रतिशत) फ्रंट लाइन वर्कर हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 4 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में 75 फीसदी से अधिक लाभार्थिय़ों को टीका दिया जा चुका है। इनमें लक्ष्यद्वीप, गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान शामिल हैं। संयुक्त सचिव ने बताया कि अबतक कोरोना टीकाकरण के कारण किसी की भी मौत नहीं हुई है।

Tags

Next Story