अप्रैल में रविवार को भी होगा टीकाकरण, 45 से अधिक उम्र के लोगों को आज से मिल रही वैक्सीन
X
By - स्वदेश डेस्क |1 April 2021 4:18 PM IST
नईदिल्ली। देश में जारी कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सरकार टीकाकरण अभियान को तेज करने जा रही है।केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम में तेजी लाने के उद्देश्य से अप्रैल में अवकाश के दिन भी वैकिसीन लगाने का निर्णय लिया है।
इस संबंध में केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर निजी और सरकारी अस्पतालों में पूरी तैयारी करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। बता दें कि आज से यानी एक अप्रैल से 45 साल के ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए लोग कोविन एप पर गुरुवार से रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे और दोपहर तीन बजे के बाद ऑन साइट जाकर टीका लगवा सकते हैं।
Next Story