कोरोना वैक्सीन देश की ज़रूरत है : राहुल गांधी
नईदिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर सभी के लिए कोरोना वैक्सीन की व्यवस्था पर केंद्र से गंभीरता दिखाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि संकट के इस समय में कोरोना वैक्सीन देश की जरूरत है और हर किसी को सुरक्षित जीवन का अधिकार मिलना चाहिए।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि सभी देशवासियों को कोविड-19 रोधी टीका लगाना देश की जरूरत है क्योंकि सुरक्षित जीवन हर नागरिक का अधिकार है। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर 'स्पीकअप फॉर वैक्सीन्स फॉर ऑल' हैशटैग के साथ लोगों से आवाज उठाने की अपील की है।
कोरोना वैक्सीन देश की ज़रूरत है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 12, 2021
आप भी इसके लिए अपनी आवाज़ बुलंद कीजिए- सबको हक़ है सुरक्षित जीवन का।#SpeakUpForVaccinesForAll pic.twitter.com/qcxFZuzR2x
अपने ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफे तथा वैक्सीन की कमी के उल्लेख के साथ हर किसी के लिए टीके की व्यवस्था किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों के स्वास्थ्य को लेकर प्रतिबद्ध है और अन्य लोगों को भी अपने हक के लिए आवाज उठाने की जरूरत है।