स्वास्थ्य मंत्री दावा : दिसंबर तक 100 फीसदी आबादी को लगेगा कोरोना टीका
नईदिल्ली। देशव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत दिसंबर तक देश की व्यस्क आबादी को पहला कोरोना रोधी टीका लगाने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कमर कस ली है।स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को एक न्यूज एजेंसी के साथ चर्चा में बताया कि दिसंबर तक देश के सभी व्यस्क आबादी को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मौजूदा समय में 76 प्रतिशत व्यस्क आबादी को एक टीका लगाया जा चुका है। करीब 33 फीसदी आबादी को कोरोना रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है। दिसंबर तक देश के सभी व्यस्कों को कम से कम एक खुराक देने के लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लक्ष्य को और तेजी से पूरा करने के लिए बुधवार को सभी राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में टीकाकरण की गति को तेज करने के साथ 100 प्रतिशत टीकाकरण करने के लक्ष्य को जल्दी ही साधने के उपायों पर जोर दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि देश के चार राज्यों में 100 फीसदी आबादी को कोरोना का पहला टीका लगाने का काम पूरा हो चुका है। सबसे पहले यह रिकॉर्ड हिमाचल प्रदेश ने बनाया था, जहां सभी लोगों को पहली डोज लग गई थी। इसके बाद सिक्किम, गोवा, उत्तराखंड ने यह रिकार्ड बनाया। इसके साथ केंद्रीय शासित प्रदेश दादर नागर हवेली, लद्दाख और चंडीगढ़ में सभी को पहली डोज लग चुकी है।