बंगाल की खाड़ी में तेज हुआ चक्रवात 'मोचा', कई राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट
नईदिल्ली। बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात मोचा और अधिक शक्तिशाली हो गया है। इसकी वजह से आज मंगलवार शाम से पश्चिम बंगाल समेत अन्य तटीय राज्यों के तटवर्ती इलाकों में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश की आशंका है।मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि चक्रवात के धीरे-धीरे तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ने के साथ तापमान भी बढ़ रहा है। मंगलवार को राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है जबकि न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री है जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है।
पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मोचा के रूप में इस वर्ष पहले चक्रवाती तूफान से निबटने की तैयारियां की गई हैं। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक इस क्षेत्र में 9 से 12 मई तक बारिश होगी। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश सहित देश के दूसरे राज्यों में भी इसका असर पड़ने की संभावना जताई गई है।
अनुमान के मुताबिक दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में 70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से बारिश व तेज हवा चलने की उम्मीद है। दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर सोमवार को कम दबाव का क्षेत्र बना जिसके चक्रवात में बदलने और इस सप्ताह के अंत में बांग्लादेश-म्यामार तटीय क्षेत्र की ओर बढ़ने के आसार हैं। इस दौरान पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। जहाज, नावों और मछुआरों के लिए दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने की एडवाइजरी जारी की गई है।