साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले में डेरा प्रमुख को मिली जमानत
X
By - Swadesh Digital |5 Oct 2018 7:43 PM IST
Reading Time: पंचकूला/स्वदेश वेब डेस्क। सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को 400 साधुओं को नपुंसक बनाए जाने के मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत से बड़ी राहत मिली है। सीबीआई के न्यायाधीश जगदीप सिंह ने शुक्रवार को मामले की सुनवाई करते हुए गुरमीत सिंह को जमानत दे दी है। हालांकि साध्वी यौन शोषण मामले में सजा काट रहा गुरमीत सिंह अभी जेल में ही रहेगा।
अधिवक्ता एचपीएस वर्मा के मुताबिक 400 साधुओं को नपुंसक बनाए जाने के मामले में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को जमानत दी है। उल्लेखनीय है कि 400 साधुओं को नपुंसक बनाए जाने के मामले में गुरमीत सिंह, डॉ मोहिंद्र इंसां और डॉ पीआर नैन पर आरोप तय हो चुके हैं। इन पर आईपीसी की धारा 326, 417, 506 और 120बी के तहत आरोप तय हुए थे। मोहिंद्र इंसां और डॉ पीआर नैन इस मामले में पहले ही जेल में हैं।
Next Story